बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की, साथ ही एक नारा दिया "हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है।"
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, File Photo-PNP |
● नारे का एलान करते ही घंटे भर में सोशल मिडिया पर छाया
● पार्टी कार्यालय में दूसरे चरण के 51 उम्मीदवारों की जारी की सूची
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को यूपी असेंबली इलेक्शन 2022 के लिए दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की साथ ही एक नारा भी दिया हर पोलिंग बूथ को जिताना है बसपा को सत्ता में लाना है।
बहुजन समाज पार्टी मुख्यालय में मायावती ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि बसपा ने एक नया नारा दिया है। उन्होंने बताया की यह नारा, "हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है" इसके पहले उन्होंने पहले चरण के लिए 58 सीटों में 53 उम्मीदवारों की एक साथ घोषणा की थी। अब दूसरे चरण के लिए सूची जारी कर दी है, जिनमे 51 प्रत्याशी हैं। बसपा के घोषित उम्मीदवार सपा, भाजपा, आरएलडी और कांग्रेस से टक्कर लेंगे। बसपा प्रमुख के नारे का एलान करते ही घंटे भर के अंदर टविटर आदि सोशल मिडिया पर छा गया। इस नारे को प्रबुद्धवर्ग ने भी काफी सपोर्ट किया है ।
पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है की बसपा प्रमुख ने इस नारे के साथ अब सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान बूथ पर केंद्रित कर दिया है। उनके द्वारा दिया गया नारा यह प्रदर्शित होता है कि 10 मार्च को यूपी में बसपा की सरकार बन रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट में यूपी चुनाव को लेकर बसपा को लड़ाई से बाहर बताया जा रहा था अब यही मीडिया त्रिकोणी लड़ाई में बसपा को दिखा रहा है। बसपा का दावा है कि मतदान शुरू होने के साथ ही बसपा मुख्य लड़ाई में सामने दिखने लगेगी।
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।