Election 2022: दिल्ली में बीजेपी यूपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में यूपी के उम्मीदवारों के नामों पर अनौपचारिक सहमति बना ली जाएगी।
नई दिल्ली। आज मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अनौपचारिक सहमति बना ली जाएगी।
बैठक में पहले, दूसरे व तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री, भजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल भी शामिल हो सकते हैं।
खबर है कि दिल्ली में आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग राज्यों के कोर ग्रुपों की बैठक बुलाई गई है। अब से कुछ देर बाद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू हो जाएगा। इन बैठकों में प्रदेश से आए हुए उम्मीदवारों के पैनल पर भी चर्चा होगी और उम्मीदवारों पर औपचारिक सहमति भी बनाई जाएगी। इसके बाद बीजेपी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में मतदाताओं के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।
यूपी में पहले चरण के 58 सीटों पर मतदान 10 फरवरी को
पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के अंतिम चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक 19 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद बताई जा रही है । उत्तर प्रदेश पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना तय हुआ है। इसके लिए नामांकन के अंतिम तारीख 12 जनवरी है। और नाम वापसी की तारीख अंतिम तारीख 27 जनवरी है।
बता दें कि यूपी में प्रथम चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिनमें 11 जिले शामली, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। यह सभी जिले पश्चिमी यूपी हैं।
यूपी में दूसरा चरण का मतदान 14 फरवरी को
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 21 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी, इसके साथ ही 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तारीख है। इसके साथ ही उम्मीदवार 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। वही उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा इस दौरान 9 जिले सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद,रामपुर , बरेली बदायूं और शाहजहां की 55 सीटों पर मतदान होगा।
तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा
यूपी के तीसरे चरण के लिये 20 फरवरी को होगा। इसके लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 1 फरवरी को शुरू होगी और सभी नाम पत्रों की जांच 2 फरवरी को किया जाएगा। 4 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं और 20 फरवरी को मतदान होगा। इसमें कुल 59 सीटों के लिए मतदान होगा। जिनमें ये 16 जिले शामिल हैं- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।