1764 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

1764 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 मोहनियां थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।  प्रशासन द्वारा चेकिंग के दरमियां  1764 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया। 

थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी, Photo- PNP

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

कैमूर,मोहनियाँ। थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मोहनियां थाना प्रभारी ललन सिंह के कार्यकाल में यह बहुत ही बड़ी तस्करी की घटना का उद्भेदन किया गया है। 
प्रशासन द्वारा चेकिंग के दरमियां गाड़ी नंबर डी एल1एल 88 10 को जब चेक किया गया तो, तस्करों द्वारा डीसीएम गाड़ी के निचले हिस्से में पति लगाकर वेल्डिंग करके 196 पेटी अंग्रेजी शराब छुपाया गया था।
ऊपर से टूटे-फूटे फर्नीचर रखा गया था जिससे कि किसी को शक ना हो। मगर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर तस्करी का उद्भेदन किया गया। मौके पर चालक मोहम्मद कुमार पिता मोहम्मद शकील अहमद ग्राम मौलागंज थाना लहरीसराय जिला दरभंगा का निवासी बताया जा रहा है। एवं उप चालक अर्जुन पासवान पिता स्वर्गीय प्रकाश पासवान थाना बसवाड़ा जिला दरभंगा निवासी बताया जा रहा है।