बाजार में बने PVC Aadhar Card नहीं होंगे मान्य, UIDAI ₹50 में देगा कार्ड, जानें- पूरा प्रोसेस

बाजार में बने PVC Aadhar Card नहीं होंगे मान्य, UIDAI ₹50 में देगा कार्ड, जानें- पूरा प्रोसेस

UIDAI ( यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया) ने बाजार में बनने वाले PVC Aadhar Card को सरकारी दफ्तरों में मान्य करने से इंकार कर दिया है | 


UIDAI (यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया) ने बाजार में बनने वाले PVC आधार कार्ड को सरकारी दफ्तरों में मान्य करने से इंकार कर दिया है। अब बाजारू आधार कार्ड सभी जगह नहीं मान्य होंगे। इसे यूआईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर के बाद बनवाया जाता है।

 कैसे UIDIA से मंगवाए आधार कार्ड

 पॉली विनाइल क्लोराइड कार्ड्स यानि PVC कार्ड के नाम से पहचाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार की सारी जानकारियां प्रिंट किया रहता है। UIDAI के मुताबिक इसके लिए ₹50 शुल्क जमा करना पड़ता है। यहां आधार कार्ड में सिक्योर QR-code, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम और साथ में कार्ड जारी करने के दिन व प्रिंट की तारीख भी दर्ज होती है

 PVC Aadhar Card बनवाने के जानें, तरीके

 1- इसके लिए आप को UIDAI यूडीआई की Website पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इस वेबसाइट के खुलने पर My Aadhar सेक्शन में जाकर Order Aadhar PVC पर क्लिक करें।

2-  इसके बाद फिर आपको आधार कार्ड का 12 अंक वाला नंबर या 16 डिजिटल का वर्चुअल आईडी या 28 का आधार इनरोलमेंट आईडी दर्ज करें।

3- फिर आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा। फिर इसके बाद ओटीपी के लिए Send  OTP पर क्लिक करना होगा 

4- इसके बाद  OTP  के लिए Send OTP पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को खाली जगह में भरने के बाद सबमिट कर दें।

5- इसके बाद आपको आधार कार्ड का पीवीसी  एक प्रीव्यू सामने आ जाएगा।

6- फिर इसके बाद पेमेंट पेज पर भेजें। यहां आपको ₹50 की फीस जमा करनी होगी।

7-50 रुपये का पेमेंट पूरा करने के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का आर्डर प्रोसेस फाइनल हो जाएगा।

 8- इस पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडी 5 से 10 दिन के भीतर आधार प्रिंट कर भारतीय डाक (Indian Post) से आपके पास भेज देगा। 

 9-इसके बाद Speed  Post के जरिए उसे आप घर तक पहुंचा जाएगा।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।