निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस को बढ़ते मद्देनजर नामांकन के दौरान अब प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही नामांकन के लिए रिटर्निंग अफसर के यहां जा सकेंगे|
सांकेतिक फोटो |
Also Read:
इसके पहले 5 लोगों को प्रत्याशी के साथ जाने की परमिशन रहता था लेकिन अक्सर देखने को मिलता था प्रत्याशी के साथ नामांकन के दौरान भारी भीड़ पहुंच जाती थी। फिलहाल चुनाव आयोग ने इस पर सख्ती बरता है|
वहीं भीड़ से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर भी नामांकन फार्म उपलब्ध होंगे। जहां से प्रत्याशी डाउनलोड कर सकता है। वहीं पहले कीतरह भी नामांकन फार्म उपलब्ध रहेंगे। अब राजनीतिक दलों व प्रत्यशियों को इलेक्शन के बीच कोरोना के तय नियमों के पालन कफ़न की भी गारंटी देनी होगी।
वोटर का पहले थर्मल स्कैनिंग फिर मतदान
वोटिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए वोटिंग के पहले थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था बनीं रहेगी। चुनाव आयोग ने वोट डालने से पहले कोरोना से बचाव के लिए अभी से व्यवस्था बना दिया है। किसी भी मतदाता को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही वोटिंग की अनुमति दी जा सकती है, इसलिए मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग के भी कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे हैं। यदि किसी मतदाता का टेंपरेचर अधिक यानि मानकों से ज्यादा पाया जाता है तो उसे कुछ देर के लिए वोट डालने से रोक दिया जाएगा। बाद में उसका दोबारा थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। यदि उनमें भी उसका तापमान तय मानक से बढ़ा हुआ मिलता है तो उसे एक टोकन देकर घर भेज दिया। वोटिंग के अंतिम समय मे उसे बिलाय जाएगा।
ईवीएम पर देश को गर्व होना चाहिए
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि ईवीएम एक भरोसेमंद मशीन है, इस पर देश को गर्व होना चाहिए। ऐसे में अब इस पर संदेह जताने का कोई तुक ही नहीं है। इसके जरिए हम अब तेजी से वोटिंग परिणाम हासिल करने लगे हैं।