24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत, महाराजगंज में दो ने जान गवाई, 3822 लोग रिकवर हुए

24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत, महाराजगंज में दो ने जान गवाई, 3822 लोग रिकवर हुए

24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुयी है। जिनमें पूर्वांचल के महाराजगंज में दो ने जान गवाई है| वहीं प्रयागराज, गोरखपुर,अंबेडकर नगर, चंदौली, मिर्जापुर, अयोध्या में एक-एक मरीजों ने दम तोड़ा है|  

सांकेतिक फोटो 
लखनऊ/ पूर्वांचल । उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस केस के बीच सोमवार को 2414 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुयी है। जिनमें दो महाराजगंज में जान गवाई है। इसके अलावा लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर,औरैया में जान गयी है। वहीं पूर्वांचल के प्रयागराज, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, चंदौली, मिर्जापुर, अयोध्या एक-एक मरीजों ने दम तोड़ा है।  

खबर है कि कोरोना के मामले में 3822 लोग रिकवर हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 26725 हो गई है  . जबकि कोरोना वैक्सीन के मामले में प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड बन चुका है अब तक यूपी में 27 करोड़ों लोगों में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने वाला पहला राज्य बन चूका है| 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6 फरवरी रविवार को एक  दिन में  कुल 166285 सैंपल की जांच हुई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 2414 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 3822 लोग रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मामले 26750 हैं, इनमें होम आइसोलेशन में 25268 लोग हैं। सरकारी दावा है कि अब तक यूपी में 19 लाख 96 हजार 865 लोग कोरोन वायरस के हैं।  

चन्दौली जनपद में एक्टिव केस की संख्या 145, अब तक स्वस्थ्य हो चुके 17286 

जनपद में आज प्राप्त परिणाम में 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें से 06 महिला व 06 पुरूष एवं 2 बालक है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। 

जनपद चन्दौली में 04 चहनियां ब्लाक के, 02 चकिया ब्लाक के, 06 नौगढ़ ब्लाक के, 01 नियामताबाद ब्लाक के व 01 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।

 आज 08 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1603 नमूने संग्रहित किये गए। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17805 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 145 है। अब तक 17286 स्वस्थ्य हो चुके है।