देर शाम समाजवादी पार्टी का प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनर्जी लखनऊ पहुंच गईं|
ममता बनर्जी का एयरपोर्ट पर अखिलेश ने किया स्वागत |
आज सोमवार को देर शाम समाजवादी पार्टी का प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनर्जी भी पहुंच गई। उनका यहां ममता बनर्जी दो दिन तक लखनऊ में रुकेंगी। आज जब यहां पहुंचीं तो उनके लेने खुद अखिलेश यादव एयरपोर्ट पहुंचे उनके साथ राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव सहित सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि इसके पहले भी ममता बनर्जी सपा के समर्थन का कई बार ऐलान कर चुकी हैं। सूत्रों की खबर है कि मंगलवार को ममता बनर्जी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता होगा और साथ ही वर्चुअल रैली में हिस्सा भी लेंगी। ममता बनर्जी की एंट्री से सपा में काफी उत्साह देखा जा रहा है।ममता बनर्जी ने लखनऊ रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने सपा के प्रचार के लिए न्यौता दिया है। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हारे और अखिलेश यादव की सरकार बनें। हम सबको भाजपा के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए। यही कारण है कि हमने इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाऊंगी। कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जीत हो और साथ ही पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान भी किया।