यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जारी किया हेल्पनम्बर, 24 घंटे करेगा काम

यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जारी किया हेल्पनम्बर, 24 घंटे करेगा काम

यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ हेल्पलाइन नम्बर, ईमेल आईडी जारी किया गया है |

यूपी हेल्पनम्बर -0522-1070 और mob- 9454441081 पर करें संपर्क, 24 घंटे करेगा काम

लखनऊ। यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ हेल्पलाइन नम्बर, ईमेल आईडी जारी किया गया। है।  इन नम्बरों पर 24 घंटे दी जाएगी जानकारी|

बता दें कि यूक्रेन में रूसी हमले के बीच फंसे भारतीय छात्र व छात्राएं अपने देश लौटने के लिए केंद्र सरकार की मदद का की इंतजार कर रहे हैं वही यूपी सरकार ने हेल्पलाइन ईमेल आईडी के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके जरिये  यथासंभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है।


इसे भी पढ़ें; यूक्रेन में फंसे हुए हैं पड़ोसी राज्य बिहार के दो स्टूडेंट, उड़ाया गया एयरपोर्ट तो परिजनों की बढ़ गई चिंता

यूपी के बस्ती संतकबीरनगर हरदोई बुलंदशहर इटावा समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों से उच्च शिक्षा जिनमें से अधिकांश मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र छात्राएं रूस के हमले की युद्ध की चपेट में आए यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए काफी परेशान हैं। खबर है कि विदेश मंत्रालय फंसे भारतीयों को वापसी के लिए यूक्रेन में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है और कई छात्र-छात्राओं को भारत लाया भी जा चुका है।

आइएएस रणवीर प्रसाद को बनाया गया नोडल अधिकारी 

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यूक्रेन के ऊपर रूसी हमले के बाद कमर्शियल फ्लाइट व एयरबेस बंद है। वहां फसे भारतीयों को निकलने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए  राहत आयुक्त व सचिव राजस्व रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है।  वे लगातार संपर्क में हैं और यूक्रेन में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में हैं। 

यूपी हेल्पनम्बर -0522-1070, 9454441081 पर करें संपर्क

 यूपी सरकार ने आज एक हेल्प लाइन जारी की है इसके जरिए छात्राएं तक की हर संभव मदद की जाएगी। यह 
यूपी हेल्पनम्बर -0522-1070, 9454441081 है। इसके साथ ही एक ईमेल आईडी जारी हुई है, जो ईमेल-rahat@nic.in है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.