साइकिल सवार को बचाने में बाइक से गिरकर जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम की 65 वर्षीय माता की मौत

साइकिल सवार को बचाने में बाइक से गिरकर जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम की 65 वर्षीय माता की मौत

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ईटवा गांव निवासी रमेश राम की 65 वर्षीय माता राममती देवी धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव के समीप बाइक से गिरकर मौत हो गयी| 

राममती देवी (65)फाइल फोटो 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

चंदौली, सकलडीहा।  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ईटवा गांव निवासी रमेश राम की 65 वर्षीय माता राममती देवी धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव के समीप बाइक से गिरकर मौत हो गयी। वही 40 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम घायल हो गये।

 ग्रामीणों ने बेटा और मां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने माता को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। निजी साधन से परिजनों ने मां की शव को लेकर घर पहुंचे। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।

शनिवार को ईटवा गांव निवासी शिक्षक स्व भगेलू राम की पत्नी राजमति देवी अपने पुत्र रमेश राम जिपंसप्र के साथ बाइक पर बैठकर अपने माईका ककरैत घाट भाई शिवशंकर की तबीयत खराब होने की सूचना पर जा रही थी। धीना थाना क्षेत्र के मचवा अमड़ा मार्ग के पास पहुंची हुई थी।

 अचानक साइकिल सवार युवक के सामने आ जाने से अंसतुलित होकर बाइक ब्रेकर पर जा पलटी। सिर में चोट लगने से जिपंस के माता की मौके पर ही मौत हो गयी। रमेश राम घायल हो गये। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम और उनकी माता को निजी अस्पताल में ले गये। जहां डाक्टरों ने माता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आनन फानन में परिजनों ने घायल रमेश राम सहित माता की शव लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हेलमेट होने के कारण बाल बाल बच गये जिपंस प्रतिनिधि 

प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम हेलमेट पहने हुए थे कि बाल बाल बच गये। लेकिन मां की मौत को लेकर जिपंस अपनी आंसूओं को रोक नही पा रहे थे। छोटा भाई कमलेश, भाभी इंदूदेवी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। इस दौरान शिक्षक निठोहर सत्यार्थी,अरुण रत्नाकर,गिरिजेश दादा,मनोज यादव,श्रीकांत, केके सोनी, दीनबंधु दीनानाथ,निरजंन बौद्ध,बसपा जिलाध्यक्ष छोटू भारती सहित कई अन्य रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.