भाजपा ने मुगलसराय से विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर उनके स्थान पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रमेश जायसवाल को टिकट दिया है, वहीं चकिया सुरक्षित सीट से कैलाश खरवार को उतारा गया है।
चंदौली। भाजपा ने मुगलसराय व चकिया सुरक्षित सीट से दोनों विधायकों का टिकट काट दिया है। जहां मुगलसराय से विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर उनके स्थान पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रमेश जायसवाल को टिकट दिया है, वहीं चकिया सुरक्षित सीट से शारदा प्रसाद की जगह कैलाश खरवार को उतारा गया है|
इन दोनों विधायकों का टिकट काटने के पीछे उनका परफारमेंस ठीक ना होना बताया जा रहा है। वहीं कुछ अन्य कारण भी पार्टी के भीतर गिनाए जा रहे हैं। हालांकि, बहुत पहले ही इस बात का अंदेशा हो गया था कि इन दोनों जगहों पर चकिया व मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का टिकट कट सकता है, क्योंकि सैयदराजा और सकलडीहा विधानसभा सीटों के लिए बहुत पहले पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया था।
सूत्रों की बातें सच मानें तो मुग़लसराय विधायक साधना सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के बीच टिकट पाने की रस्साकशी के चलते घोषित प्रत्याशी रमेश जायसवाल को इसका फायदा मिल गया है। जबकि वहीं चकिया सुरक्षित सीट पर पार्टी ने प्रत्याशी को बदलने के पीछे भी ऐसी ही कहानी चर्चा में है। यहां भी पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान व शिवपूजन राम की टिकट की दावेदारी ने पार्टी ने कैलाश खरवार को टिकट देना उचित समझा।
हालांकि, चकिया व मुग़लसराय दोनों विधान सभा क्षेत्रों से बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों के समर्थक टिकट काटने व टिकट के पीछे अन्य वजहें भी गिना रहे हैं। लेकिन, यह तय है कि चुनाव के पहले ही यह दोनों सीटें चर्चाओं में अधिक आने लगी है।