भाजपा ने 9 प्रत्याशियों के नामों की नई सूची जारी कर दी। चन्दौली मुगलसराय से रमेश जायसवाल को टिकट मिला है |वहीं ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जहुराबाद विधान सभा सीट से कालीचरण को उतारा है |
लखनऊ। भाजपा ने शनिवार को 9 प्रत्याशियों के नामों की नई सूची जारी कर दी। इसमें चन्दौली जनपद में मुगलसराय से रमेश जायसवाल को टिकट मिला है। जबकि चकिया से कैलाश खरवार चुनाव मैदान में होंगे।
वहीं सोनभद्र के घोरावल से एक बार फिर अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को मैदान में पार्टी ने उतार दिया है। मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल और मोहम्मदाबाद गोहाना से पूनम, मऊ से अशोक सिंह और मछली शहर से मेही लाल गौतम को टिकट दिया है। बीजेपी ने गाजीपुर के जहुराबाद विधान सभा सीट से कालीचरण राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कालीचरण SBSP SP गठंबंधन प्रत्याशी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से टक्कर लेंगे।
जारी सूची यह है :
1-मुगलसराय से रमेश जायसवाल
2-चकिया से कैलाश खरवार
3-मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल
4-मोहम्मदाबाद गोहाना से पूनम
5-मऊ से अशोक सिंह
6-गाजीपुर के जहुराबाद विधान सभा सीट से कालीचरण राजभर
7-सोनभद्र के घोरावल से अनिल मौर्य
8-ओबरा से संजीव गोंड
9-मछली शहर से मेही लाल गौतम