कलम ही पत्रकार की असली पहचान: दीपक सिंह

कलम ही पत्रकार की असली पहचान: दीपक सिंह

जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की धार को मजबूत करने की जरूरत है।आपकी कलम की ताकत ही आपकी पहचान है |

 नवनियुक्त सदस्यों के साथ उपजा के पदाधिकारी ।

यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन सकलडीहा तहसील इकाई की बैठक रैथा गांव में आयोजित 


पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट , चन्दौली,धीना। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन सकलडीहा तहसील इकाई की बैठक रविवार को रैथा गांव में सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह व सकलडीहा तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल ने फरीदुद्दीन व नवीन राय को संगठन का सदस्य बनाया।

प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा की यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश से लगायत अन्य प्रदेशों में मजबूती से पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष कर रहा है।आपका जनपद प्रदेश में मजबूती से खड़ा है।संगठन की सोच है कि पत्रकारों को समाज मे मजबूती प्रदान कराया जाए।

संगठन के मजबूती के लिए प्रत्येक सदस्य को अपनी उपस्थिति ईमानदारी पूर्वक निभानी होगी।जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की धार को मजबूत करने की जरूरत है।आपकी कलम की ताकत ही आपकी पहचान है।समाज हित के लिए अपनी कलम की धार को चलाने का काम करें।आपका संगठन किसी परिचय का मोहताज नहीं है।आज जनपद में उपजा पत्रकारो का सबसे मजबूत व बड़ा संगठन है।

संगठन में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है।पत्रकार को अपनी छवि बनाने के लिए लेखनी को मजबूत करना होगा।संगठन पत्रकारों के हित के लिए सदैव तैयार है।पत्रकारों के हित के लिए संगठन हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।इस मौके पर चंद्रजीत पटेल, रविशंकर पांडेय, शंकर गुप्ता, अजय सिंह राजपूत, नीरज अग्रहरि, मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार, पुनवासी यादव, अरविंद यादव, चंद्रशेखर राय, अनिल गुप्ता, महेंद्र गोडसे आदि रहे।

Purvanchal News Printकी यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.