दबे कुचले को ऊपर उठाने का काम करती है भाजपा : सुशील सिंह

दबे कुचले को ऊपर उठाने का काम करती है भाजपा : सुशील सिंह

भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, उनके बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन धन्य हो सकता है|भाजपा दबे कुचले को ऊपर उठाने का काम करती है| 

फोटो-बघरी गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बोलते सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह।

●काजीपुर गांव में गौतम बुद्ध भगवान की प्रतिमा का किया अनावरण 

●धानापुर पूर्वी मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क, मिल रहा व्यापक  समर्थन 

●मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा को मजबूत व जीत दिलवाने का लिया संकल्प 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट ,चंदौली,धीना।भाजपा प्रत्याशी व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को विधानसभा के धानापुर पूर्वी मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इसमें बघरी, विशुनपुर खुर्द, आलमखातोपुर, सिलौटा, माधोपुर, बसगांवा आदि गांव शामिल रहे। वही काजीपुर गांव में गौतम बुद्ध भगवान की प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा को मजबूत व जीत दिलवाने का संकल्प लिया।

सैयदराजा विधानसभा के गांवो में जनसंपर्क में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।उनके बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन धन्य हो सकता है।वह बड़े राजा के घर पैदा होकर समाज हित के किये संसार को उपदेश देने का काम किया था।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के हर वर्ग को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को तेजी से नया आयाम लाने का काम किया है। 

आज देश व प्रदेश में तेजी से विकास की लकीर खींची जा रही है।आज किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अपराधियो पर लगाम लग चुका है।अब आमजनमानस खुले आसमान में भयमुक्त रहने का काम कर रही है।

इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, रामजी तिवारी, अजीत सिंह, अशोक सिंह, अजीत पांडेय, संतोष सिंह,रामनगीना पांडेय,हाजी करीमुल्ला, अनिल श्रीवास्तव, टप्पू सिंह, गणेश अग्रहरि, श्रीराम चौबे, जयप्रकाश उपाध्याय, रामजी सिंह आदि रहे।
Purvanchal News Printकी यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.