महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत यौन शोषण की शिकार एक महिला सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
Also Read: सैयदराजा पुलिस ने ट्रेलर ट्रक में छिपाकर बिहार भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की शराब बरामद की, दो गिरफ्तार
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बुधवार को बताया कि महिला सिपाही और उसके साथ थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी में शुरुआती दौर में दोस्ती हुई थी। धीरे धीरे इन दोनों में गहरा संबंध हो गया था। इन दोनों ने आपस में शादी कर लेने की भी सहमति बन गई थी।
जिसके बाद वे दोनों साथ- साथ रहने भी लगे थे, लेकिन इस बात से अनजान पुलिसकर्मी के परिजन उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। जब यह जानकारी उस महिला सिपाही को हुई तो उसने आपत्ति जताई, और इसी बात को लेकर मंगलवार की रात दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। इसके बाद महिला सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी।
ऐसी स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि अब उस महिला सिपाही की हालत ठीक बताई जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोंगों का कहना है कि इस मामले पुलिस विभाग के आला अफसरों को हस्तक्षेप करना चाहिए।