सैयदराजा पुलिस ने एक ट्रेलर ट्रक में छिपाकर भेजी बिहार जा रही डेढ़ करोड़ रुपये की 949 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। ट्रेलर सहित दो तस्करों को धर दबोचा|
लखनऊ/चन्दौली। पूर्वी यूपी में चन्दौली जनपद के सैयदराजा से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर ट्रक में छिपाकर बिहार जा रही डेढ़ करोड़ रुपये की 949 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। ट्रेलर सहित दो को पुलिस ने धर दबोचा है।
सैयदराजा थाना प्रभारी के साथ गिरफ्तार तस्कर, फोटो-पुलिस ट्विटर |
सैयदराजा पुलिस ने बताया कि चन्दौली जनपद के आला अफसरों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह सहित उनकी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने एक ट्रेलर ट्रक नम्बर -HR-46 D 4943 में नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया।
Also Read:यौन शोषण की शिकार महिला सिपाही ने की आत्महत्या का प्रयास !
बरामद 949 पेटी अंग्रजी शराब, फोटो-ट्विटर से |
यह शराब रोहतक से ट्रेलर ट्रक में छिपाकर सप्लाई के लिए बिहार भेजा जा रहा था। बताया जाता कि सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह मय टीम के साथ बुधवार को पूर्वाह्न 11:15 बजे के करीब बरठी कमरौर गांव के सामने नेशनल हाईवे सर्विस लेन में खड़ी ट्रेलर ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किये। पकड़े गए अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र सत्यवान सिंह निवासी विकास नगर गली नम्बर 10, थाना पानीपत (हरियाणा) जबकि दूसरा व्यक्ति देशराज मौर्य पुत्र रघुनंदन प्रसाद ग्राम सन्सारी थाना व जिला लखीमपुर उत्तर प्रदेश रहने वाले बताए गए हैं।
बरामद ट्रेलर ट्रक, फोटो-ट्विटर से |
एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार से किया पुरस्कृत
चन्दौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने शराब बरामदगी व शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली सैयदराजा पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया।