अश्लील गाना गाने को लेकर सिंगर कल्लू पर प्राथमिकी दर्ज का आवेदन

अश्लील गाना गाने को लेकर सिंगर कल्लू पर प्राथमिकी दर्ज का आवेदन

भोजपुरी लोकगीत गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू इन दिनों विवादों में फंस गए हैं।असल में उन्होंने एक जाति विशेष के ऊपर एक गीत गाया है, जिसको लेकर उनका जमकर आलोचना हो रही है।  


बक्सर।  भोजपुरी लोकगीत गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू इन दिनों विवादों में फंस गए हैं। असल में उन्होंने एक जाति विशेष के ऊपर एक गीत गाया है, जिसको लेकर उनका जमकर आलोचना हो रही है। 
 

इंटरनेट मीडिया पर उनका यह गीत सामने आने के बात एक तरफ जहां उन पर अलग-अलग लोगों के साथ अब अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार यादव के द्वारा उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज के लिए आवेदन दी गई है। 

जिसमें उन्होंने अरविंद अकेला उर्फ कल्लू तथा उनके द्वारागाए गए गीत को लिखने वाले गीतकार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


थाने में दिए गए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि बुधवार की सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी एक वाहन में उन्हें जाति विशेष पर टिप्पणी करता हुआ गाना सुनाई दिया यह गीत सुनकर वह अवाक रह गए , उन्होंने तुरंत ही इंटरनेट मीडिया पर इसे सर्च किया तो यह पाया कि अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (जोकि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अलौली गांव के निवासी हैं) के द्वारा यह गीत एक स्टेज प्रोग्राम के तहत गाया गया है ऐसे में उन्होंने इस मामले में, थाने में आवेदन देकर गीत के गायक तथा गीतकार दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

उधर, भोजपुरी में अश्लीलता मुक्ति अभियान चलाने वाले नंद कुमार ने भी इस तरह की गायकी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि वैसे तो कल्लू ने अपने इस गाने पर माफी मांग ली है लेकिन, यह गाना उनकी मनोस्थिति को प्रदर्शित करता है जिसका विरोध होना ही चाहिए।