प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यूपी का चुनाव एक नया इतिहास रचेगा"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यूपी का चुनाव एक नया इतिहास रचेगा"

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह यूपी का चुनाव एक नया इतिहास रचेगा और 'हिस्ट्रीशीटर को हिस्ट्री' बनाने का चुनाव है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फाइल फोटो-PNP
शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कर रहे थे संबोधित 

● कहा कि-झूठ और अफ़वाहों की राजनीति करने और समाजवाद के नाम पर परिवावाद चलाने वाले दल से वोटर रहें सावधान  

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को झूठ और अफ़वाहों की राजनीति करने और समाजवाद के नाम पर परिवावाद चलाने वाले दल से सावधान किया है और उन्होंने कहा कि मतदाताओं से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए वोट देने की अपील की। वे शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।  

 प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह यूपी चुनाव एक नया इतिहास रचेगा और 'हिस्ट्रीशीटर को हिस्ट्री' बनाने का चुनाव है। श्री मोदी ने 'पहले मतदान फिर जलपान' का नारा देते हुए कहा कि मतदाताओं से 2014 2017,2019 से भी अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें ताकि हमें सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय के लिए काम करना है। उन्होंने कि हमें विश्वास है कि इस चुनाव में भी 'कमल का फूल खिलेगा'। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चीनी मिलों पर ताला लगवाया, मिलें बेची, और केंद्र के पैसे को आम जन तक नहीं पहुंचने देते थे और वे कहने को समाजवादी हैं असल में वे परिवारवादी हैं।

Also Read : मोदी सरकार नहीं देगी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, लोकसभा में जदयू सांसदों के सवाल पर मिला जवाब

 श्री मोदी ने आगे कहा कि केंद्र की योजाओं में जब उन्हें मौका नहीं मिलता था, तब उसमें ब्रेक लगा देते थे। योगी सरकार ने योजना और जनता के बीच पिछली सरकार द्वारा खड़ी की सारी बाधाएं दूर कर दिया है । उन्होंने कहा  'आपको सावधान रहना है और उन्होंने फिर मौका मिले तो भी नकली समाजवादी और परिवारवादी योजनाओं को फिर से रोक देंगे। केंद्र से गरीबों , किसानों को भेजा जा रहा पैसा परिवारवादी हड़प लेते थे। आयुष्मान भारत का पैसा और बच्चों का स्कॉलरशिप, गरीब कल्याण योजना में  दिया जा रहा मुफ्त अनाज हड़प लिया जाएगा। मध्यम वर्ग के लोंगों के हितों पर माफिया हावी हो जाएंगे ।   

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद पुलिस में डेढ़ लाख भर्तियां हुई जबकि उससे पहले 15 वर्षों में पुलिस में भर्ती सवा लाख से कम थी। योगी सरकार में सिर्फ 5 साल में 20 हजार महिला पुलिस कर्मी की भर्ती हुई।उन्होंने आगे कहा कि 'बहन बेटियां कह रहीं हैं कि, फर्क साफ है" उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल में गरीब, दलित, मुस्लिम वर्ग की बहन बेटियों ने डबल इंजन की सरकार का सुशासन देख लिया है।

 पिछले 5 साल में जिन लोगों के सिर पर कानून की तलवार लटक रही थी। वे उसका बदला उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों से लेना चाहते हैं। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने लाज शर्म छोड़कर जैसे जैसे लोगों को टिकट  दिया है। उससे उनकी मंशा जाहिर होती है। चाकू की नोंक पर खेल खेलने वाले योगी सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं। साफ होता है कि योगी सरकार नहीं रहे श्री मोदी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ा भी सफल हुए तो यह बर्बादी ही लाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरका का सामान अवसर देने का जो सिलसिला शुरू किया है। श्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने सभी संप्रदाय के  बहन-बेटियों को प्रगति करने का सामान अवसर देने का जो सिलसिला शुरू किया है वह जारी रहना चाहिए।  उन्होंने लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाकर 21 वर्ष करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बेटियों को लड़कों के बराबर अवसर मिलने पर हैं।

 प्रधानमंत्री ने आगे कहा की पहली तारीख को पेश किये गए  तारीख का पेश किए गए आम बजट में युवाओं की शिक्षा, रोजगार और किसानों के हित में कई बड़ी पहल की गई है।   डबल इंजन सरकार को खेती की वर्तमान और भविष्य की चिंता है। कृषि बजट पिछली सरकारों की तुलना में 6 गुना किया जा चुका है, लेकिन अफवाह व झूठ की राजनीति करने वाली ताकतें  हमारे खिलाफ न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने की अफवाह फैलाते हैं। जबकि 2017 की अपेक्षा एमएसपी  पर किसानों से कई गुना अधिक अनाज की खरीद की गयी।