Rail News : यात्री सुविधाओं का जायज़ा लेने डुमरांव पहुंचे DRM दानापुर

Rail News : यात्री सुविधाओं का जायज़ा लेने डुमरांव पहुंचे DRM दानापुर

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार शुक्रवार को अपने विशेष सैलून से दानापुर से दिलदारनगर तक का विंडो इंस्पेक्शन किया | 
Rail News : यात्री सुविधाओं का जायज़ा लेने डुमरांव पहुंचे DRM

विशेष सैलून से पहुंचे डीआरएम प्रभात कुमार ने दानापुर से दिलदारनगर तक रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण|

बक्सर : दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार  शुक्रवार को अपने विशेष सैलून से दानापुर से दिलदारनगर तक का विंडो इंस्पेक्शन किया| 

इस दौरान उन्होंने डुमराव रेलवे स्टेशन पर उतर कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा फिर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश देते हुए दिलदारनगर के लिए प्रस्थान किया। वे डुमरांव स्टेशन पर दोपहर में पहुंचे थे।


निरीक्षण करते डीआरएम दानापुर, फोटो-pnp

यह जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि डीआरएम का निरीक्षण कार्यक्रम था, जिसके तहत वह डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यात्री सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  वही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए, बाद में वह आगे की ओर प्रस्थान किये।

Also Read: रेल केबिन की चाभी फंसने से डेढ़ घंटे सड़क मार्ग जाम

 स्टेशन प्रबन्धक ने बताया कि नियमित जांच अभियान के दौरान डीआरएम का आगमन हुआ था। जहां उन्होंने विधि-व्यवस्था समेत अन्य जानकारियां प्राप्त की। उधर डीआरएम के आगमन को लेकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार तथा जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद पुलिसकर्मियों के साथ विधि-व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। डीआरएम के साथ ही सीनियर डीएम इम्तियाज अहमद, सीनियर डीइएन, सीनियर डीइएनएचएन एसपी श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र तथा सभी वरीय शाखा पदाधिकारी मौजूद थे।