भोपाल में चलती ट्रेन यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) में रेप करने का मामला दर्ज हुआ है | आरोपी झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ, पैंट्री कार का मैनेजर है |
भोपाल। मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में चलती ट्रेन यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) में रेप करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी कार का मैनेजर बताया जा रहा है।
यह घटना दिल्ली की 21 साल की लड़की के साथ ट्रेन पैंट्री कार में हुई है, उसने भोपाल जीआरपी को बताया कि ट्रेन के पैंट्री कार का मैनेजर ने शुक्रवार की रात उसके साथ गलत काम किया। तब रात्रि के करीब 10:00 बज रहे होंगे। इस समय के मुताबिक जीआरपी का अंदाजा है कि ट्रेन हरदा से इटारसी के बीच रही होगी।
पीड़ित युवती ने जो घटनाक्रम पुलिस को बताया, वह कहानी कुछ इस प्रकार है:-
युवती ने जीआरपी को बताया कि मैं 21 साल की हूं। पुरानी दिल्ली में रहती हूं। मैं 9 फरवरी को दिल्ली से मुंबई गई थी, वहां लोगों ने कहा कि तुम्हें मुंबई रहना अच्छा नहीं है। यहां लोग लड़कियों को बेच देते हैं। तुम वापस चली जाओ। तब उन लोग के कहने पर बीते शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे मैंने मुंबई से दिल्ली जानेआने के लिए ट्रेन पकड़ ली। इस ट्रेन में भीड़ थी, इसलिए भुसावल स्टेशन पर उतर गई फिर वहां से शाम 6:00 बजे यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस( 12629) की एसी कोच में बैठ गई।
उस समय मैं चिल्लाई , तब उसने तीन-चार चाटे मारे
फिर मैं फर्श पर ही कंबल बिछाकर सो गई थी। रात करीब 8:00 बजे एक मोटा लंबा सा आदमी आया व नीली शर्ट पहना हुआ था। उसने मुझे उठाया और बोला कि यहां क्यों सो रही हो। जनरल डिब्बे में सीट खाली है, जाकर सो जाओ। वह मुझे पकड़ कर जबरन जनरल बोगी की ओर ले जाने लगा। फिर कैंटीन वाले डिब्बे के पास जाकर कहा कि यही गेट के पास हो जाओ फिर मैं उसके कहने पर गेट के सामने ही सो गई। थोड़ी देर बाद वही आदमी वापस आया और जबरन उठाकर कैंटीन वाले डिब्बे में ले गया।
फिर उसने मेरे साथ गलत काम किया।उस समय मैं चिल्लाई ,तब उसने तीन चार चाटे मारे और फिर धमकी दी कि किसी को यह बताया तो ट्रेन से नीचे फेंक दूंगा। मैं रोती बिलखती लाचार होकर अपना सारा सामान उठा कर दूसरे डिब्बे में चली गई। उस समय रात के करीब 10:00 बज रहे थे। उस समय मुझे ट्रेन में दो लोग मिले, उन्हें मैंने इस घटना के बारे में बताया। जब ट्रेन भोपाल पहुंची तो उन्हीं लोगों के साथ मैं थाने पहुंच गई और मैंने पूरी कहानी पुलिस को बताई।
भोपाल रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अनिल शर्मा पहुंचें तो पेंट्रीकार अंदर से बंद था !
भोपाल रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अनिल शर्मा की मानें तो उनके पास कंट्रोल रूम से मैसेज आया। तब वह ट्रेन अटैंड करने पहुंचे लेकिन पैंट्री कार अंदर से बंद था। लाख कोशिश के बाद भी कर्मी खोल नहीं रहे थे, तब जबरन पेंट्री कर खुलवाया गया। फिर पुलिस ने 15 से 20 लोंगों को हिरासत में ले लिया। लेकिन, इसमें कुछ यात्री भी थे जो टिकट लेकर पैंट्री कार में बैठे हुए थे। इस मामले में भी ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। जीआरपी के ASP प्रतिमा एस मैथ्यू की मानें तो युवती का रेप पैंट्री कार के स्टोर रूप में हुआ है। विवेचना में सारा घटनाक्रम सामने आ जायेगा। हालांकि अभी कोई चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया है।
आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया
इधर, खबर है कि इटारसी DSP रेल अर्चना शर्मा ने बताया कि आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया है, वह दूसरे कोच में जाकर छुपा हुआ था। यह आरोपी भूपेंद्र भिंड का निवासी है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन इटारसी में नहीं रुकती है, इसलिये यहां से निकलने के बाद घटना सामने आई थी। इसलिए भोपाल में ट्रेन को अटेंड हुई।