सिराथू विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला पटेल आज करेंगी नामांकन

सिराथू विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला पटेल आज करेंगी नामांकन

सिराथू विधानसभा-251 क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला पटेल सोमवार को अपना नामांकन करेंगी | 

आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला पटेल

Click for full news

कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा-251 क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला पटेल आज सोमवार को अपना नामांकन करेंगी। यहां कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों के हक के लिए यह चुनाव लड़ रहीं है। यूपी विधानसभा चुनाव में मेरी लड़ाई प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से है। इस बार यूपी से बीजेपी हमेशा के लिए जा रही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती पटेल 

श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 5 वर्षों तक घिनौना खेल खेलती रही। चाहे आरक्षण का मामला रहा हो अथवा उनकी छात्रवृति का। हर वर्ग परेशान रहा। लोंगो की बुनियादी सवालों को छोड़कर सिर्फ धर्म व मंदिर के निर्माण की बातें करती रही। इसका बदला लेने के लिए सिराथू की जनता EVM का बटन दबाने के लिए तैया बैठी है। उन्होंने कहा  कि सबका सम्मान ही मेरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी पार्टी की प्रत्याशी हूं, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण हैं, जो सदैव गरीबों, किसानों,मजदूरों, दलितों के हक की लड़ाई के लिए सबसे पहले पहुंचते है। उन्होंने कहा कि आज मैं अपना नामांकन करने जा रही हूँ।