सरकारी रोडवेज बस और एक स्कार्पियो वाहन के आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
Click for full news
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गगहा थाना क्षेत्र में हाटा बाजार के पास सोमवार की भोर में सरकारी रोडवेज बस और एक स्कार्पियो वाहन के आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन डिपो की जनरल बस प्रयागराज से गोरखपुर के लिए आ रही थी, तभी गोरखपुर से बड़हलगंज क़्क़ तरफ जा रही स्कार्पियो से रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसे स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त में जुट गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।