मेरठ के सरधना के गांव सालावा में दलितों को मतदान करने से रोका गया। जब दलितों ने उनका विरोध किया तो भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थक मारपीट करने लगे। मामला बढ़ते देख दलित डर की वजह से चुप हो गए |
मेरठ | खबर है कि मेरठ के सरधना के गांव में दलितों को मतदान करने से रोका गया। बताया जा रहा है कि जब दलितों ने उनका विरोध किया तो भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थकों ने मारपीट करने लगे। वहां मामला बढ़ते देख दलित डर की वजह से चुप हो गए। इस मामले में जब अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
उधर, आगरा की बाह विधानसभा के चौरंगा हार गांव में वोटर लिस्ट से 200 मतदाताओं के नाम गायब थे। इससे नाराज ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया।
Also Read : पश्चिमी यूपी के11 जिलों में 11AM तक 35 प्रतिशत मतदान , सबसे आगे शामली 22.84%, सबसे पीछे गाजियाबाद17.26 %
वहीं, पिनाहट ब्लॉक के विप्रावली गांव में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब वो मतदान केंद्र गए तो उनसे कहा गया कि भाजपा के पक्ष में वोट दो। इससे आक्रोशित लोगों ने बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया लेकिन अधिकारियों ने मामले को दबा दिया।
यूपी इलेक्शन 2022 के पहले चरण के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है । जगह-जगह बूथों पर लंबी कतारें लग रही है। खबर है कि मेरठ व शामली में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही EVM में खराबी आ गयी। वहां वोट डाला जाना बाधित हो गया।
आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.28 करोड़ से ज्यादा वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 26027 बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव आयोग ने 58 सीटों के मतदान को लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल और मतदान कर्मी डेरा डाल चुके थे।