कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक छब्बू पटेल को मुगलसराय से मैदान में उतारा, राजेश मिश्रा वाराणसी कैंट से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक छब्बू पटेल को मुगलसराय से मैदान में उतारा, राजेश मिश्रा वाराणसी कैंट से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने छठे और सातवें चरण के लिए 33 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक छब्बू पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं|


लखनऊ। यूपी इलेक्शन 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज छठे और सातवें चरण के लिए 33 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से तीन बार बीजेपी के विधायक रहे छब्बू पटेल प्रत्याशी बनाया है|

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता व पूर्व बीजेपी विधायक छब्बू पटेल प्रत्याशी

लखनऊ। यूपी इलेक्शन 2022 के चुनाव के लिए  कांग्रेस ने आज छठे और सातवें चरण के लिए 33 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक छब्बू पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं|

 वहीं भाजपा विधायक के सुशील सिंह व सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू से टक्कर लेने के लिए विमला देवी बिंद सैयदराजा से प्रत्याशी होंगी जबकि राजेश मिश्रा को वाराणसी कैंट से टिकट दिया गया है। चकिया सुरक्षित से रामसुमेर राम को उम्मीदवार बनाया गया है|

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार गोरखपुर शहर से चेतन पांडे, गोरखपुर ग्रामीण से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्रीमती श्याम रती देवी, रामकोला सुरक्षित से शंभू  चौधरी, अतरौलिया से रमेश दुबे, दिलदारनगर से अवधेश कुमार सिंह, फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडे, बलिया नगर से ओमप्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैजल तबरेज हसन, मल्हनी से श्रीमती पुष्पा शुक्ला, मुंगरा बादशाहपुर से डॉक्टर प्रमोद सिंह, मछली शहर सुरक्षित से श्रीमती माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं से श्रीमती मीरा राम चंद्र पांडे, जफराबाद से श्रीमती लक्ष्मी नागर, कराकट सुरक्षित से राजेश चौहान, सैदपुर सुरक्षित से सीमा देवी, जमानिया से श्रीमती फरहान खातून, मुगलसराय से छब्बू पटेल, सैयदराजा से श्रीमती विमला देवी, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा सुरक्षित से श्रीमती आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडे, वाराणसी नगर से श्रीमती साबुन वाराणसी उत्तरी से श्रीमती गीता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश, वाराणासी दक्षिणी से श्रीमती मुदिता कपूर, सेवापुरी से श्रीमती अंजू सिंह, भदोही से वशिम  अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औराई सुरक्षित से श्रीमती संजू कनौजिया मझवां से शिव शंकर चौबे, चुनार से श्रीमती सीमा देवी और राबर्ट्सगंज से कमलेश ओझा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे।