यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के दूसरे दिन राजधानी कीव में हुई कई हमलों के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से तुरंत युद्धविराम की अपील की है|
यूक्रेन, कीव। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के दूसरे दिन शुक्रवार को राजधानी कीव में हुई कई हमलों के बाद राष्ट्रपति वोलो दिमिर जेलेंस्की ने रूस तुरंत युद्धविराम की अपील की है। बीबीसी ने यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पर रूस की सेना ने कई मिसाइलें दागी हैं।
इस जोरदार हमले में कम से कम एक इमारत को नुकसान पहुंचा और मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस हमले में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश को दिए संदेश में रूसी सेना से युद्ध विराम की अपील की है। उन्होंने पश्चिमी देशों से भी रूसी हमले को रोकने के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई हैं। बीबीसी ने कीव में तड़के 4:00 बजे हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कीव की ओर रूसी सेना के बढ़ने के दौरान पोंजियाकी क्षेत्र में कई धमाके हुए हैं।
बीबीसी के रिपोर्टर ने ट्वीट किया कि "कीव दो छोटे धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, फिलहाल यह बताना तो संभव नहीं है कि इसका क्या मतलब है लेकिन अफवाह है कि रूसी सेना राजधानी में घुस चुकी है। यूक्रेन सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी के बाहरी इलाकों में दिमेर और इवाकीव में यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना से मोर्चा ले रही है। बड़ी संख्या में रूसी बख्तरबंद की गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
यूक्रेनी सैन्य बलों के आधिकारिक फेसबुक पर कहा गया है कि राजधानी के पश्चिमोत्तर इलाके मदन घुसी रूसी सेना का मुकाबला किया जा रहा है। इसे पहले रूसी सेना को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए यूक्रेन की सेना ने टेटरिव नदी पर बने पुल को खुद ही ध्वस्त कर दिया था। जबकि राजधानी के बाहरी इलाके में हवाई क्षेत्र में रूसी सेना के साथ मुकाबला किया जा रहा है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.