चोरी के सामान, 38 हजार नगदी,एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर चोरों को गुरुवार की भोर में खजरा के समीप गिरफ्तार कर लिया |
चंदौली, धीना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान, 38 हजार नगदी,एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर चोरों को गुरुवार की भोर में खजरा के समीप गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरों को पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह हमराहियों के साथ खजरा गांव के समीप युवकों का इंतजार करने लगे।गिरप्तार दोनों युवकों के पास से चोरी के सामान में पायल, झागल, बिछिया,लाकेट, 38 हजार नगदी, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने गिरफ्तार चोर सर्वेश पांडेय व मिनहाज अली निवासी रैथा को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।इस सम्बंध में सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बीते दिनों रैथा गांव में चोरी हुई थी।मामले में चोरी के सामान के साथ गांव के ही दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.