हनुमान मंदिर का वार्षिक श्रृंगार व लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न

हनुमान मंदिर का वार्षिक श्रृंगार व लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न

ग्राम सभा कवई पहाड़पुर के पश्चिम दिशा में स्थित श्री हनुमान जी का 41वां वार्षिक श्रृंगार ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। 

लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह। Photo- PNP

Click for full news

चंदौली, कमालपुर।  ग्राम सभा कवई पहाड़पुर के पश्चिम दिशा में स्थित श्री हनुमान जी का 41वां वार्षिक श्रृंगार ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री महावीर जी मंदिर धर्मार्थ सेवा समिति " के माध्यम से उक्त मंदिर परिसर की चहारदीवारी व गेट का निर्माण तथा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिसका चहारदीवारी व गेट के निर्माण कार्य के पूर्ण होने के उपरांत  विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

हनुमान मंदिर के वार्षिक श्रृंगार व लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक  प्रमुख धानापुर अजय सिंह रहे।अतिथियों का स्वागत समिति के संरक्षक रामेश्वर सिंह,अध्यक्ष सर्वजीत सिंह,सचिव अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा किया गया। 

वार्षिक श्रृंगार व लोकार्पण समारोह के अवसर पर समिति के द्वारा सुंदरकांड व हरिकीर्तन का भी आयोजन हुआ। चहारदीवारी व गेट के लोकार्पण के उपरांत एक जन सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष अंगद बिंद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक सिंह, जयप्रकाश सिंह,चन्द्रमा सिंह, बनारसी सिंह, मनोरंजन पांडेय, सेचन राम, लल्लूराम, दशमी कहार,सीताराम सिंह, जगदीश सिंह, बिजेंद्र सिंह, प्रेम बिंद, संजय यादव, वशिष्ठ सिंह, श्रीवन्त बिंद,छविनाथ, दीनानाथ सिंह उमाकांत पांडेय ,मार्कण्डेय पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।