चौसा में खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले आरा की टीम ने यूपी के बारा की टीम को 3-2 पराजित कर सेमीफानल में जगह बनाई|
रोमांचक मुकाबला आरा की टीम ने यूपी के बारा की टीम |
पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट
चौसा (बक्सर) | शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान में चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को रोमांचक मुकाबले आरा की टीम ने यूपी के बारा की टीम को 3-2 पराजित कर सेमीफानल में जगह बनाई। जबकि, कल भोजपुर बनाम बंगाल की टीम के बीच मैच खेला जाएगा।
मैच के प्रारम्भ होते ही कुछ ही क्षणों में बारा की टीम के खिलाड़ियों ने आरा में एक गोल कर बढ़त बनाई। तो पहले हाफ के अंत आरा की टीम ने बराबरी का गोल किया, इसके बाद ताबड़तोड़ प्रहार कर आरा के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में दो गोल दाग 3-1 की बढ़त बना ली। उसके बाद रोमांच भरे मैच में बारा के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक गोल दाग पायी।
संस्थान के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में खेला जा रहा मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी रहे। जहा उन्होंने इस मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया और दोनो टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये। इससे पहले राष्ट्रगान बजा, जिनका सभी अतिथि, खिलाड़ी, आयोजन समिति व दर्शकों ने सम्मान में सावधान मुद्रा में खड़े रहे।
सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मैच का किया उद्घाटन |
मैच के प्रारम्भ होते ही कुछ ही क्षणों में बारा की टीम के खिलाड़ियों ने आरा में एक गोल कर बढ़त बनाई। तो पहले हाफ के अंत आरा की टीम ने बराबरी का गोल किया, इसके बाद ताबड़तोड़ प्रहार कर आरा के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में दो गोल दाग 3-1 की बढ़त बना ली। उसके बाद रोमांच भरे मैच में बारा के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक गोल दाग पायी।
हालांकि, आक्रमण का दौर जारी रहा। लेकिन, आरा की बढ़त को बराबरी नही कर पाई। जिसमे आरा की टीम 3 -2 से मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच में रेफरी की भूमिका जनार्दन सिंह ने की, जबकि उद्घोषक के रूप में सोनू व नीलू खरवार रहे। जबकि, बेस्ट खिलाड़ी के आरा के खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण सिकरौल मुखिया विनोद नट द्वारा प्रदत्त की गई। आयोजन समिति में बिनोद कुमार सिंह, भूवर यादव, लालबचन यादव, रामनिवास सिंह, पन्ना लाल, उमाशंकर खरवार, अरमान, मुन्ना चौधरी आदि शामिल थे।