Chausa Football Mahotsav: आरा को हरा ट्राइबेकर से भरौली बना फाइनल विजेता

Chausa Football Mahotsav: आरा को हरा ट्राइबेकर से भरौली बना फाइनल विजेता

शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को आरा बनाम यूपी के भरौली के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भरौली की टीम आरा को हराकर फाइनल का विजेता बन गयी। 


● राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा, - खेल मैदान के लिए सदन में आवाज उठाऊंगा 

चौसा (बक्सर)। चौसा खेल मैदान पर पिछले छः दिन से शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को आरा बनाम यूपी के भरौली के बीच मैच खेला गया। जिसका फैसला ट्राइबेकर से किया गया। इस मैच में भरौली की टीम आरा को हराकर फाइनल का विजेता बन गयी। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम द्वारा मैच का उद्घाटन किया। वही विजेता- उपविजेता को कप देकर सम्मानित किया। 

 इस मौके पर डॉ मनोज कुमार यादव ने विधायक से क्षेत्र में स्टेडियम व खेल मैदान बनाने के लिए आवाज उठाई। इस पर विधायक ने कहा मेरा इस क्षेत्र में घर भी है, मैं जानता हूं, इसके लिए सदन में आवाज उठाई जाएगी।

संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित  45-45 मिनट का फाइनल मैच में दोनों टीमों  के खिलाड़ियों द्वारा जीत के लिए लगातार प्रयास करते रहे। हालांकि, पहले हाफ में भरौली की टीम ने आरा में गोल कर बढ़त बना ली थी। लेकिन, दूसरे हाफ में आरा ने गोल दाग कर बढ़त को बराबरी कर दिया।

 वही अतरिक्त समय बढ़ाया गया, लेकिन कोई निर्णय न हो सका। ट्राइबेकर किया गया, जिसमे भरौली ने 5 तो आरा 3 गोल ही कर पाई। इस ट्राइबेकर के सहारे भरौली फाइनल का विजेता बना। मैच में रेफरी की भूमिका बिट्टू सिंह, उद्घोषक के रूप में प्रेम बाबा रहे।

इस मौके पर बिट्टू सिंह, रामाशीष सिंह, विनोद कुमार सिंह, नीलू खरवार, पन्ना लाल, मुन्ना चौधरी आदि आयोजन समिति उपस्थित रहे।

Purvanchal News Print  की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.