Russia Ukraine News: कीव में फंसी लखनऊ की बेटी का मार्मिक वीडियो वायरल, कहा- PM मोदी इंडियन एम्बेसी नहीं कर रहा मदद, भारतीय सेना भेजिए

Russia Ukraine News: कीव में फंसी लखनऊ की बेटी का मार्मिक वीडियो वायरल, कहा- PM मोदी इंडियन एम्बेसी नहीं कर रहा मदद, भारतीय सेना भेजिए

Russia Ukraine News: कीव में फंसी लखनऊ की बेटी का मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है कि यूक्रेन के सैनिक छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं| इंडियन एम्बेसी मदद नहीं कर रहा है। मोदी जी- भारतीय सेना भेजिए, हमें यहां से ले जाये|  

लखनऊ। यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) शहर में फंसी लखनऊ की छात्रा गरिमा मिश्रा 
का मार्मिक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गरिमा ने बताया है कि मैं यूपी के लखनऊ की हूं। मैं कीव में फंसी हूं। यहां के हालात बेहद खराब हो चुकें है। 

 छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। हम यहां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। प्लीज, हमें यहां से निकाल कर ले जाइए। उन्होंने ट्वीट में कहा कि यहां कोई मदद नहीं कर रहा और कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। मोदी जी हवाई जहाज भेजिए और हमें बचा लीजिए। गरिमा ने वीडियो में भी कहा है कि इंडियन एम्बेसी में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भारतीय सेना यहां आए और एयरप्लेन से हमें सुरक्षित वापस ले जाये।

गरिमा ने रोते हुए मार्मिक वीडियो जारी की है। उनका कहना है कि यहां मैं ज्यादा देर तक कि सुरक्षित नहीं सकती हूँ। बता दें की  एक भारतीय छात्र ने वहां के भयानक मंजर का जिक्र करते हुए कहा है कि यूक्रेन के सैनिकों का व्यवहार भारतीय छात्रों के साथ ठीक नहीं है। छात्रों की पिटाई की जा रही हैं और सैनिक छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे है।  इंटरनेट मीडिया में रविवार को रात में भारतीय छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बच्चो के वीडियो देख कर अभिभावक काफी परेशान है। सबने मोदी सरकार से बच्चों को वापस लाने की मांग की है।  

Purvanchal News Printकी यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.