CRPF जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लेकर जा रही बस पलटी, 18 जवान घायल

CRPF जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लेकर जा रही बस पलटी, 18 जवान घायल

सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लेकर बस लखीमपुर जा रही थी तभी गन्ना लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई |


पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022  के दौरान कल 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही एक बस पलट जाने से उसमें सवार 18 जवान घायल हो गए हैं। यह घटना यूपी के सीतापुर जिले के हरगांव रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। 

खबर है कि सोमवार देर रात  यह घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लेकर लखीमपुर जा रही थी तभी गन्ना लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा जाने से अनियंत्रित होकर बस पलट गई।

 पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ के  बस गन्ना लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस पलट गई। इसमें बस में सवार 18 जवान गंभीर रूप से घायल हैं और सरकारी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।आठ जवानों की हालत गंभीर है।

 घटना की खबर पाकर सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित सहित थाना प्रभारी ब्रिजेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.