वाराणासी में पूर्वांचल सर्व समाज अधिकार संगोष्ठी का आयोजन

वाराणासी में पूर्वांचल सर्व समाज अधिकार संगोष्ठी का आयोजन

मुख्य अतिथि पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आजाद ने जात-पात आधारित दलों की आचार-विचार पर गहरी चिंता व्यक्त की और क्षोभ जाहिर किया।

पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आजाद, Photo-PNP 

● पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आज़ाद की सभी से मताधिकार का सही उपयोग करने की अपील

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट, वाराणसी। पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को गांधी अंबेडकर लाइब्रेरी भवन के महमूरगंज स्थित सभागार में पूर्वांचल सर्व समाज अधिकार संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आजाद ने जात पात आधारित दलों की आचार विचार पर गहरी चिंता व्यक्त की और क्षोभ जाहिर किया। 


उन्होंने कहा कि सर्व समाज हित, पूर्वांचल हित, उत्तर प्रदेश हित और देश हित में अपने मताधिकार का सदुपयोग विधानसभा चुनाव-2022 में  अवश्य करें। उन्होंने पूर्वांचल वासियों से सामूहिक अपील किया कि हम सभी अपने अमूल्य मताधिकार का सही प्रयोग करके ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।

संगोष्ठी की अध्यक्षता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डॉ रश्मि अग्रवाल ने की। और संचालन कर रहे पीपीके प्रदेश उपाध्यक्ष सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि आगामी 25 फरवरी 2022 को पूर्वांचल सर्व समाज अधिकार सम्मेलन का आयोजन वाराणसी में किया गया है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.