UP Election 2022: कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ हमला ,राजा भैया के समर्थकों पर लगा आरोप

UP Election 2022: कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ हमला ,राजा भैया के समर्थकों पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का मतदान के दौरान जोर जबरदस्ती और हमला किये जाने की खबरें आ रही हैं | कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ और राजा भैया के समर्थकों पर आरोप लगाया गया |  
कुंडा प्रत्याशी गुलशन यादव, फोटो-PNP
पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का मतदान के दौरान जोर जबरदस्ती और हमला किये जाने की खबरें आ रही हैं इसी बीच यूपी की संवेदनशील सीट कुंडा विधानसभा में आज सुबह सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें गुलशन यादव तो बाल- बाल बच गए लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने इस मामले में राजा भइया के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया और जांच की मांग की है। 


आपको बता दें कि गुलशन यादव कभी राजा भइया के बेहद करीबियों में गिने जाते थे ,लेकिन इस बार राजा भइया ने सपा से नाता तोड़ दिया. और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है .जिसकी वजह से सपा ने इस बार गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है ,यहाँ पर लड़ाई रोमांचक है और यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील भी है। आज सुबह मतदान का जायजा लेने के लिए निकले सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला किया गया जिसमे वह बाल बाल ाबच गए लेकिन उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। 

इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राजा भइया के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की ,उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ कई बूथों पर राजा के समर्थक सपा के मतदाताओं को डरा धमका रहे है, जिससे मतदान प्रभवित हो रहा है।  

Purvanchal News Printकी यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.