मुख्यमंत्री से हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी की भारशिवा ने उठाई मांग

मुख्यमंत्री से हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी की भारशिवा ने उठाई मांग

वाराणसी के मिर्जामुराद के अमिनी गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र दीनदयाल राय (13) की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री से दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की गयी |

मौके पर जुटी भीड़
पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

चंदौली, सकलडीहा। राष्ट्रीय भारशिव क्षत्रिय महासंघ ने एक आकस्मिक बैठक कर वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अमिनी गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र दीनदयाल राय(13) की हत्या कर शव गांव के सिवान स्थित खेत में अपराधियों द्वारा फेंके जाने पर रोष जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सभी दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग किया गया।


इसे  देखें :||Varanasi News|| मिर्जामुराद में 13 साल के बालक की हत्या ||

मृतक बालक की फाइल फोटो
प्रदेश में अमन-शांति और भयमुक्त माहौल कायम रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशनाथ राय ने कहा है कि कक्षा 7 का छात्र मृतक दीनदयाल राय बहुत ही होनहार बालक रहा है और इसके पिता से गांव में किसी से कोई विवाद नहीं होने के बाद भी हत्यारों द्वारा निर्मम हत्या किया जाना काफी दुःखद है। ऐसे में इस हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी होना जनहित और कानून हीत में जरूरी है।
हत्यारों का सुराग खोजती पुलिस 
 घटना पर प्रकाश डालते हुए बताया की मृतक बालक बीते शुक्रवार की शाम को खेलने के दौरान गायब हुआ था। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर मिर्जामुराद थाने में गुमशुदकी दर्ज कराया था। आज रविवार की सुबह गांव के सिवान स्थित सरसो के खेत में बालक का शव मिला है। 
महासंघ क्षेत्रीय पुलिस से  भी हत्यारो को तत्काल गिरफ्त में लेने की मांग करता है। इस दौरान सुरेश भारद्वाज, डॉ. अजीत सिंह, अमरीश राय सूर्यवंशी, भवनाथ सिह सूर्यवंशी, आर पी सिंह सूर्य वंशी, रामावतार प्रसाद सुर्यवंशी सहित अन्य रहे।

 Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं . खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.