UPTET Answer Key and Result 2022 : यूपीटीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा)- 2021 की कल जारी होगी Answer Sheet

UPTET Answer Key and Result 2022 : यूपीटीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा)- 2021 की कल जारी होगी Answer Sheet

UPTET Answer Key and Result 2022 : यूपीटीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा)- 2021 की Answer Sheet  की बुधवार को जारी होगी| पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 25 फरवरी को Result  भी  घोषित हो जायेगा|



पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट | खबर है कि यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। प्राइमरी स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां आयीं हैं। इसका 21 फरवरी तक निदान कर दिया गया । संशोधित उत्तरकुंजी 23 फरवरी को वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी। अंतिम Answer Sheet के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी तक परिणाम घोषित होगा।

18.22 लाख अभ्यर्थी कर रहे रिजल्ट का इंतजार

Covid - 19 के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के बीच 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना कॅरियर संवारने के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09 प्रतिशत ) उपस्थित हुए।

 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72 प्रतिशत ) ने परीक्षा दी। इस तरहसे दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। वहीं कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.