नोएडा सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने रचा इतिहास

नोएडा सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने रचा इतिहास

 इस बार यूपी के विधान सभा के चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट से 1 लाख 79 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे व बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने रिकार्ड तोड़ दिया| 
फाइल फोटो

● 1 लाख 79 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीते विधान सभा चुनाव, 70.84 फीसदी  मिले वोट

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

नोएडा। यूपी विधानसभा चुनाव में अबकी बार के रिकार्ड बन गया। पहला तो यह कि 37 साल बाद यूपी में ऐसा नजारा दिखा है जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होने जा रही है, दूसरा यह कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं |
 

इससे पहले विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के वर्तमान डिप्टी सीएम अजित पवार के नाम रहा था। रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार मतों से की जीत दर्ज बीजेपी प्रत्याशी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से एकतरफा जीत हासिल की है। 

पंकजसिंह के जीत के मार्जिन को देखते हुए लगता है कि यहां किसी भी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर देना तो दूर उनके वोट की चौथाई हिस्से जितना वोट भी हासिल करने में जूझते नजर आए हैं। पंकज सिंह ने 1 लाख 79 हजार वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को जहां 70.84 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को महज 16.42 फीसदी और कांग्रेस प्रत्याशी को 4.36 फीसदी और बीएसपी प्रत्याशी को 5.04 फीसदी वोट मिले हैं।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।