कन्नौज जिले की तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे जीटी रोड स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर में शुरू हुई। इन तीन सीटों में से पहला परिणाम लगभग तीन बजे आया। यहां तो समाजवादी किला भरभरा कर ढह गया।   

कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी असीम अरुण ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और तीन बार के विधायक अनिल कुमार दोहरे को छह हजार तीन सौ बासठ मतों के अंतर से परास्त किया। 

छिबरामऊ सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने मतगणना की समाप्ति पर 1534 मतों के मामूली अंतर से समाजवादी पार्टी के अरविंद सिंह यादव को हराकर दूसरी बार जीत हासिल कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। उन्हें कुल 124347 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 122813 मत पाकर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 

तिर्वा विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने अपना कब्जा बरकरार रखा उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वदी और सपा प्रत्याशी इंजीनियर अनिल पाल को एक बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में 4943 मतों से परास्त किया। भाजपा को यहां 105754 मत और सपा प्रत्याशी अनिल कुमार पाल को 100811 मत मिले। जिले की तीनों सीटों पर बसपा ने महज उपस्थिति ही दर्ज कराई और उसके प्रत्याशी जमानत भी नही बचा सके।

कन्नौज की तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही रहा। कन्नौज सदर सुरक्षित, तिर्वा और छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के कुल 7,88,562 वोट गिने गए। 

मतगणना के लिए करीब 200 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। एक साथ 14-14 मेजों पर ईवीएम रखकर मतों की गिनती की गई । ईवीएम में बटन दबाने के बाद कुल वोट प्रकाशित हुए उन्हें निर्धारित प्रपत्रों में भरकर आरओ टेबल पर अभिलेख भेजे गए। वहां से मिलान और हस्ताक्षर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फीड हुए। आब्जर्वर की भी अनुमति ली गयी। 

पूर्व में सपा का गढ़ होने की वजह से वैसे तो कन्नौज की तीनों सीट पर सभी की नजर थी, लेकिन वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे भाजपा प्रत्याशी असीम अरुण की वजह से कन्नौज सदर की सीट सबसे ज्यादा चर्चित थी। इस पर पूरे प्रदेश की नजर थी।

जिले की तीन सीटों से भाग्य आजमाने वाले कुल 33 प्रत्याशी थे !

कन्नौज- अनिल दोहरे (सपा), असीम अरुण (भाजपा), विनीता देवी (कांग्रेस), समरजीत दोहरे (बसपा), सुनील कुमार (एआईएमए इत्तेहादुल मुस्लिमीन), मनोज (निर्दलीय), राज कठेरिया (निर्दलीय), सुनील (निर्दलीय)।

तिर्वा-अजय वर्मा (बसपा), अनिल पाल (सपा), कैलाश राजपूत (भाजपा), गीता देवी (आम आदमी पार्टी), राजेंद्र कुमार (जन अधिकार पार्टी), रामपाल सिंह (आजाद समाज पार्टी), रामशरण राजपूत (विकास इंसाफ पार्टी), रूबी नाज (भारतीय वंचित समाज पार्टी), गया प्रसाद (निर्दलीय), रंजना सिंह (निर्दलीय), सत्यप्रकाश (निर्दलीय)। 

छिबरामऊ- अर्चना पांडेय (भाजपा), अरविंद सिंह यादव (सपा), वहीदा बानो उर्फ जूही सुल्तान (बसपा), विजय मिश्र (कांग्रेस), अर्जुमन (बहुजन मुक्ति पार्टी), अंकित पाल (राष्ट्रीय समाज पक्ष), मोहम्मद चंदन (जन अधिकार पार्टी), डॉ. चंद्रकांत चादव (आम आदमी पार्टी), लालू यादव (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), अमोल दीक्षित (निर्दलीय), इमरान बेगम (निर्दलीय), मोहम्मद कमर (निर्दलीय), नुरुल शम्स (निर्दलीय), संजय (निर्दलीय)।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।