साइबर ठगी के तहत खाते से निकाल ली 25 हजार, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी

साइबर ठगी के तहत खाते से निकाल ली 25 हजार, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी

थोड़ी सी चूक कर लोग साइबर ठगों के शिकार हो अपने खाते के सारे पैसे उड़ा डालते है| हालांकि, बैंक से लेकर कई तरह से सूचना प्रसारित किया जाता है। फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में अपना सब कुछ लुटा डालते है|


चौसा (बक्सर) | थोड़ी सी चूक कर लोग साइबर ठगों के शिकार हो अपने खाते के सारे पैसे उड़ा डालते है। हालांकि, बैंक से लेकर कई तरह से सूचना प्रसारित किया जाता है। फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में अपना सब कुछ लुटा डालते है।

ऐसा ही मामला मुफस्सिल थाना के करहँसी गांव से मिली, जहा जितेंद्र कुमार के खाते से साइबर ठगों ने उनके पीएनबी खाते से 25 हजार की राशि उड़ा लिए गए। इस ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पीड़ित ने बताया कि जेम्स साक व्यक्ति जिसका मोबाइल न. 8303891962 है। जिसके द्वारा उनके पीएनबी खाते से झांसा दे 25 हजार रुपये उड़ा लिए। जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
वही थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित जितेंद्र द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर आईटी एक्ट के तहत साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।