कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से मां की कर दी हत्या, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से मां की कर दी हत्या, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के बक्सर सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में एक कलयुगी पुत्र ने बड़ी बेरहमी के साथ अपनी की मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी है | 

कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से मां की कर दी हत्या,

● पुलिस पर भी किया धारदार हथियार से वार, बाल-बाल बचे थनाध्यक्ष,मामला बक्सर के सिमरी थानाक्षेत्र का


बक्सर। बिहार के बक्सर जिले से गुरुवार रात की एक  खबर सामने आई है। सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में एक कलयुगी पुत्र ने बड़ी बेरहमी के साथ अपनी की मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

 घटना की सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची कि हत्यारोपित युवक ने पुलिस पर भी हमला कर दिया,  मगर संयोग से थानाध्यक्ष की जान बची। घण्टों चले ड्रामे के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ग्रामीणों की मदद से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर सकी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को पता लगाने में जुट गई है। 

  मृतका के स्वजनों ने बताया कि वे लोग सोंधिला गांव में खेतीबाड़ी करते है। एकौना में मृत्युंजय गोड़ को छोड़ परिवार के अन्य सारे सदस्य सोंधिला में ही रहते है। 3 दिन पूर्व राधिका देवी बड़े पुत्र मृत्युंजय की देख भाल के लिए सोंधिला से एकौना आई थी, मगर उसे क्या पता था यह यात्रा उसके जिंदगी की अंतिम पड़ाव होगी। राधिका देवी (55 वर्ष) सोमारु गोड़ की पत्नी बताई जाती है। 

वह बड़े पुत्र को खाना खिलाने के बाद सोने जा रही थी, तभी पुत्र ने मां के ऊपर गड़ासे से एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि मृत्युंजय गोड़ को गिरफ्तार करने के बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतका के स्वजनों की ओर से लिखित शिकायत आने का इंतजार कर रही है, उसके बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी।

पुलिस पर किया हमला : मां को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद मृत्युंजय गोड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें बाल बाल थनाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर की जान बच गई।

 दरअसल घटना की जानकारी मिलने के बाद सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के नेतृत्व में जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कि हाथ मे रक्त रंजित गड़ासा लिए मृत्युंजय पुलिस को देखते ही उत्तेजित हो गया और गड़ासे से हमला कर दिया वही पास मौजूद एक ग्रामीण ने गड़ासे की वार को रोक लिया, जिससे बाल-बाल थनाध्यक्ष की जान बच गई। करीब डेढ़ घण्टे तक यह ड्रामेबाजी चला और अफरातफरी मची रही। अंततः थानाध्यक्ष ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से धारदार हथियार के साथ उसे धर दबोचा।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।