समाजवादी विधायक दल की बैठक अब 26 मार्च को

समाजवादी विधायक दल की बैठक अब 26 मार्च को

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की बैठक 26 मार्च को बुलाई गई है |


सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, फोटो:pnp

लखनऊ, पीएनपी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों की बैठक 26 मार्च को बुलाई गई है।


 पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों व विधान परिषद के मौजूद वर्तमान सदस्यों की बैठक पार्टी मुख्यालय पर 26 मार्च को सुबह 10:00 बजे बुलाई गई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे। उसी दिन विधायक दाल का नेता भी चुना जायेगा। यह भी समझा जा रहा है कि यह फैसला हो जायेगा की अखिलेश यादव करहल विधान सभा से बने रहेंगे अथवा इस सीट को छोड़कर आजमगढ़ से सांसद ही रहेंगे। उस दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि यह बैठक पूर्व में होनी थी लेकिन नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के टलने की वजह से यह बैठक भी टाल दी गई। 

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें