दहेज उत्पीड़न से तंग विवाहित ने लगाई फाँसी, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दहेज उत्पीड़न से तंग विवाहित ने लगाई फाँसी, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तेनवुट गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर हो रहे उत्पीड़न से तंग होकर शनिवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| 

सांकेतिक फोटो 

● सकलडीहा कोतवाली तेनुवट गांव की घटना

चन्दौली, पीएनपी जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनवुट गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर हो रहे उत्पीड़न से तंग होकर शनिवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित सास, ससुर और देवर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है|

बबुरी थाना के गोरारी गांव के सुदर्शन प्रजापति के पुत्री पिंकी प्रजापति की शादी पिछले 6 मार्च 2017 में तेनुवट गांव में कांता प्रजापति के पुत्र गोबिंद से हुई थी। विवाहिता के पिता की ओर से दी गई तहरीर में कहा कि बार-बार पति द्वारा अनावश्यक बेटी पर संदेह करते हुए दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी शिकायत विवाहिता अपने मायके पक्ष के लोगों को पूर्व में बताया था। 

शनिवार की देर रात विवाहिता पिंकी ने परिवार के बार -बार प्रताड़ना से आजिज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मायका पक्ष की ओर से मोटर साइकिल और सोने की चैन आदि की मांग को लेकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पति गोबिंद, देवर अमित, ससुर कांता और सास लक्ष्मीना देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस बावत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मायका पक्ष की ओर से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शीध्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें