आज सुबह 7: 00 बजे यूपी के अंतिम सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई| पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 21.55 प्रतिशत तक मत डाले गए|
लखनऊ। आज सुबह 7:00 बजे से यूपी के अंतिम सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई। नौ जिले की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। अब तक पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
Live News :
9 जिलों में पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत यह रहा :-
आजमगढ़ में 20.12फीसदी
भदोही में 22.24 फीसदी
चंदौली में 23.43 फीसदी
गाजीपुर में 19.35फीसदी
जौनपुर में 21.84 फीसदी
मऊ में 24.74 फीसदी
मिर्जापुर में 23.41 फीसदी
सोनभद्र में 19.68 फीसदी
वाराणसी में 21.21 फीसदी
613 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे EVM में
ये वोटर 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में 75 महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं। आज चुनाव आयोग की सख्ती के साथ सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू होने के साथ तेजी से मत डालने की रफ्तार बढ़ने लगी है। वोटर वोट देने के लिए सुबह बूथ पर डट गए। बता दें कि कल ही प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस लिया था, जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल की टीम पहुंच गई थी।
चन्दौली के चकिया, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी में मतदान सिर्फ शाम 4 बजे तक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आज हो रहे वोटिंग में चंदौली जिले की चकिया और सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि सभी बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा।
कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला
यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान में योगी मंत्रिमंडल के मंत्री सहित अन्य दिग्गजों के किस्मत का फैसला आज होना तय है। इनमें शामिल हैं योगी के मंत्री अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल समेत कई अन्य दिग्गज दुर्गा यादव, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, बाहुबली धनंजय सिंह, विनीत सिंह आदि उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होना तय है।
28 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
यूपी चुनाव के अंतिम चरण में आधे से अधिक विधानसभा सीटों की संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें मछली शहर, मुंगरा बादशाहपुर, बदलापुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, सैदपुर, जहुराबाद, सैयदराजा, चकिया, आजमगढ़, फूलपुर, पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट सीटें शामिल है। वहीं इस चरण में 3359 मतदेय स्थल अति संवेदनशील घोषित हैं।