एक पति की घिनौनी करतूत सामने आयी है। खबर है की अपनी पत्नी की हत्या उसके ही पति ने कर दी| हत्या की वजह पति को पत्नी के साथ किसी और से संबंध का शक था|
सांकेतिक फोटो-pnp |
लखनऊ। आज रविवार को एक पति की घिनौनी करतूत सामने आयी है। खबर है की अपनी पत्नी की हत्या उसके ही पति ने कर दी। हत्या की वजह पति को पत्नी के साथ किसी और से संबंध का शक था। इसी शक में उसने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह मामला है यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चौखंडी गांव की। यहां के रहने वाले कुलदीप रावत अक्सर पत्नी जया से लड़ाई करता रहता था। कुलदीप को शक था कि जया के किसी और से संबंध हैं। इसी शक में वो आये दिन जया को मारता पिटता था। शनिवार रात उसने जया को डंडे से इतना पीटा की उसने दम ही तोड़ दिया।
सुबह के सन्नाटे से गहराया शक, महिला की भाई ने दी पुलिस को सूचना
इस घटना को लेकर कुलदीप के पड़ोसियों ने रात में जया की चीख पुकार सुनी थी। बताया जाता है की कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन कुलदीप ने उन्हें डांट कर भगा दिया था। जब सुबह कुलदीप के घर सन्नाटा पसरा हुआ था और काफी देर तक जया की आवाज भी सुनाई नही दी। इस पर गांव वालों को शक हुआ जिस पर किसी ने जया के भाई सुनील को जानकारी दी । सुनील की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।