Crime News : व्यवसायी, 55 लाख रुपये से भरा बैग, आरपीएफ जवान और अपराधी एक साथ...सब फिल्मी स्टाइल में, पढ़े-पूरी घटना की कहानी।

Crime News : व्यवसायी, 55 लाख रुपये से भरा बैग, आरपीएफ जवान और अपराधी एक साथ...सब फिल्मी स्टाइल में, पढ़े-पूरी घटना की कहानी।

एक व्यवसाई पटना से मगध एक्सप्रेस में सवार होता है, उसके पास 55 लाख रुपये से भरा एक बैग होता है| जो बक्सर रेलवे स्टेशन पर गायब हो जाता है | यह सब उसी तरह से होता है जैसे फिल्मों में अक्सर देखा जाता है। जब जांच होती है तो सारा सच सामने आ जाता है|


बक्सर। एक व्यवसाई पटना से मगध एक्सप्रेस में सवार होता है उसके पास 55 लाख रुपये से भरा एक बैग होता है। जो बक्सर रेलवे स्टेशन पर गायब हो जाता है। यह सब उसी तरह से होता है जैसे फिल्मों में अक्सर देखा जाता है। जब  जांच होती है तो सारा सच सामने आ जाता है। जिनमें अपराधी के साथ पुलिस भी शामिल होती है। रुपये से भरे बैग गायब हो जाता हैं। यह सारी कहानी एक फिल्मी स्टाइल जैसी होती है। जहां अपराधी व पुलिस एक साथ होते हैं, फिर जांच शुरू हो जाती है। 

हुआ यूं कि चंडीगढ़ मोहाली का एक व्यवसायी पारस कुमार पल्लवी बिजनेस के सिलसिले में पटना आए हुए थे।  वह 7 मार्च को पटना से मगध एक्सप्रेस की बोगी B-4 में सवार होकर लौट रहे थे। उनके पास 55 लाख रुपये से भरा बैग भी था। बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुपए से भरा बैग गायब हो जाता है। वर्दी में दो जवानों द्वारा बैग चुरा कर उतारने का मामला सामने आता है।

खबर है कि व्यवसाई ने दिल्ली पहुंचने के बाद केस दर्ज कराया तो रेल पुलिस में हड़कंप मच गया। दिल्ली से आए फर्द बयान के आधार पर बक्सर रेल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। यह मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से  इस घटना की जांच पटना रेल एसपी अशोक कुमार मंडल खुद शुरू कर देते हैं।

इस मामले में साक्ष्य सामने आने के बाद बक्सर रेल पुलिस ने आरा रेल पोस्ट पर दबिश दी। वहां दो आरपीएफ जवान कमेंद्र व प्रेम कुमार को आरेस्ट कर लेती है और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो विभाग को चौकानें वाले मामले सामने आए। साथ ही पूछताछ में दो अन्य के शामिल होने का भी मामला सामने आया। खबर है कि आरा में  शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरपीएफ जवान कमेंद्र व प्रेम कुमार बक्सर जिले के नावाडेरा और चौसा  के रहने वाले हैं। पुलिस दो अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है। इस घटना में जेल में बंद एक अपराधी का भी हाथ बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस नोट डबलिंग गैंग से जुड़े होने की भी जांच कर रही है।

क्या राजस्थान के नकली नोट कारोबारियों से जुड़े हैं तार ?

जब मामले का अनुसंधान शुरू किया गया तो राजस्थान के नकली नोट गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि यह गिरोह 55 लाख रुपये नगद लेकर दो करोड़ दस लाख रुपये नकली नोट देने का भी दावा कर रहा था। सूत्रों की बातें सच मानें तो नकली नोट गिरोह ने रेल पुलिस  के जवानों से भी संपर्क किया था और खर है कि यह भी कहा गया था कि कहा था कि वे ट्रेन से नगदी 55 लाख रुपये लेकर सफर कर रहे व्यक्ति का बैग उतार लेंगे तो  इसके एवज में उन्हें भी कुछ पैसे दिए जाएंगे। अब सवाल यह उठता है कि क्या राजस्थान के नकली नोट कारोबारियों से जुड़े हैं इनके तार? इस मामले को लेकर जाँच अधिकारी भी गंभीर हैं। Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें