मायावती आज विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर करेंगी समीक्षा बैठक

मायावती आज विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर करेंगी समीक्षा बैठक

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती विधानसभा चुनाव में आए नतीजों को लेकर बीएसपी के प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी |  

बसपा सुप्रीमो मायावती, फ़ाइल फोटो
 Click here 👉detail news

लखनऊ । यूपी इलेक्शन 2022 में बसपा की हार को लेकर आज रविवार को समीक्षा बैठक होने वाली है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती विधानसभा चुनाव में आए नतीजों को लेकर बीएसपी के प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी।  

 यह बैठक आज बसपा के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ में पूर्वान्ह 10:30 बजे शुरू होगी। खबर है कि प्रदेश पदाधिकारियों व चुनाव लड़े प्रत्याशी भारी संख्या में भाग लेने पहुंच रहे हैं। बसपा सुप्रीमो द्वारा यूपी चुनाव में हार की समीक्षा के बाद फिर से दोगुने जोश के साथ कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ायेंगीं।  

 बताया जाता है कि कुछ महीने बाद ही उत्तर प्रदेश में निकाय के चुनाव भी होने हैं। इसे लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। वहीं साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया जा सकता है। 

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।