इंडियन आयल के टर्मिनल मैनेजर के मनमानी व तानाशाही रवैया से आजिज ट्रांसपोर्टरों ने 5 मार्च को अपनी समस्याओं को लेकर तेल भराई ठप किया था।
ट्रांसपोर्टरों ने 8 मार्च को ठप करेंगे तेल भराई |
मुग़लसराय। अलीनगर स्थित इंडियन ऑयल डिपो के टर्मिनल मैनेजर के अड़ियल रवैया से आक्रोशित ट्रांसपोर्ट सोमवार की देर शाम डिपों के गेट पर बैठक किया।
निर्णय लिया कि मंगलवार को सभी ट्रांसपोर्टर तेल भराई ठप रखेंगे। इंडियन आयल के टर्मिनल मैनेजर अतुल कुमार श्रीवास्तव के मनमानी व तानाशाही रवैया से आजिज ट्रांसपोर्टरों ने 5 मार्च को अपनी समस्याओं को लेकर तेल भराई ठप किया था।
लेकिन चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने डिपो पहुंचकर सभी ट्रांसपोर्टरों को समझा-बुझाकर तेल भराई शुरू कराया। वही आश्वासन दिया कि चुनाव समाप्त होने के अगले दिन बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा।
यही नहीं 6 मार्च को डिप्टी जनरल मैनेजर बीबी गोयल भी लखनऊ से डिपो पहुंचकर सहमति बनाने का प्रयास कियालेकिन बात नहीं बनी। एक बार फिर ट्रांसपोर्टरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और सोमवार की देर शाम बैठक कर मंगलवार को तेल भराई ठप करने का आह्वान किया।
बैठक में मुख्य रूप से टैंकर यूनियन संघ के अध्यक्ष इस्तेखार अहमद उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन उर्फ डब्बल, रविंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार, बलवीर सिंह, जवाहिर यादव, नीरज सिंह,अजय कुमार,निजामुद्दीन, मुन्ना, रिजवान,सोहेल,भोदू भाई, डब्लू कुमार शाहिद कलाम ट्रांसपोर्ट उपस्थित रहे।