चंदौली के रहने वाले सिपाही की जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली के रहने वाले सिपाही की जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लक्ष्मणगढ़ गांव के रहने वाले एक हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी | जौनपुर जिले के जलालपुर थाने में तैनात थे | 
मृत सिपाही अमित कुमार सिंह, फोटो फाइल

ड्यूटी के दौरान क्षेत्र के रेहटी गांव में बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल 


चंदौली-चहनियां । जनपद के लक्ष्मणगढ़ गांव के रहने वाले एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह जौनपुर जिले के जलालपुर थाने में तैनात थे । ड्यूटी के दौरान क्षेत्र के रेहटी गांव में बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

बताया जाता है कि जलालपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह आज सुबह लगभग 10:30 बजे अपनी बाइक से रेहटी ग्राम स्थित अस्पताल जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

चर्चा ही कि हेड कांस्टेबल सड़क पर गिरने के बाद काफी देर तक वहां पड़े रहे, लेकिन वहाँ से गुजरने वाले राहगीर तमाशा ही देखते रहे और कुछ लोग तो वीडियो बनाने में जुट गए थे। जिसके कुछ देर बाद घायल हेड कांस्टेबल को किसी तरह से निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले पहुँचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भारी संख्या में घटनास्थल व अस्पताल पहुंच गई। हेड कांस्टेबल की मौत के बाद विभाग व आसपास के इलाके में शोक की लहर छाई हुई हैं। बताते चले की अमित सिंह 2006 बैच के सिपाही बताए जा रहे हैं, जो चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर गांव के निवासी हैं।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।