प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना को लेकर मोदी सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है| देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को अब माह सितंबर 2022 तक 5 किलो फ्री राशन देने का निर्णय लिया है|
![]() |
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीकेएवाई (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को इस साल सितंबर 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
Also Read : मुख्यमंत्री योगी 2.0 कैबिनेट का बड़ा फैसला, अगले जून माह तक यूपी में फ्री मिलेगा गरीबों का राशन
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) की अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी है। अब मुफ्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों को माह सितंबर 2022 तक जारी रहेगा।
बता दें कि साल 2020 से ही केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा मार्च 2020 में की गई थी। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए घोषित की गई थी, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर, 2021 और फिर 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था। इसी माह इस योजना की मियाद खत्म होने वाला था। मगर गरीबों को लाभ पहुँचाने लिए अब सितंबर 2022 तक बड़ा दिया गया।
सब्सिडी वाले अनाज के साथ दिया जाता है मुफ्त राशन
पीएमजीकेएवाई के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह 5 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने कीव्यवस्था की गई है। राशन की दुकानों के माध्यम से उन्हें वितरित किए जाने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा मुफ्त राशन भी दिया जाता है।
राशनकार्ड धारकों तक ही सीमित है इस योजना लाभ
मालूम हो कि पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशनकार्ड धारकों को ही दिया जाता है। यानी देश के जिस नागरिक के पास राशन कार्ड उपलब्ध है, उसे अपने कोटे के राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत अतिरिक्त राशन मिलने की व्यवस्था है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें