एमएलसी चुनाव के पहले अखिलेश को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार कफील खान के ऊपर दर्ज हुआ एक और केस

एमएलसी चुनाव के पहले अखिलेश को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार कफील खान के ऊपर दर्ज हुआ एक और केस

एक ऐसा नाम दर्ज हुआ था, जिसे लेकर सियासी गलियारों में एक बहस छिड़ गई, वो नाम कोई और नहीं, बल्कि कफील खान था| 

सपा ने कफील को विधानपरिषद चुनाव के लिए टिकट दिया, Photo- PNP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव के लिए अब वोटिंग होना सिर्फ बाकि है। सभी दल इस चुनाव की तैयारियों में मशगूल हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें एक ऐसा नाम दर्ज हुआ था, जिसे लेकर सियासी गलियारों में एक बहस छिड़ गई। वो नाम कोई और नहीं, बल्कि कफील खान था। 


बता दें कि सपा ने कफील को विधानपरिषद चुनाव के लिए टिकट दिया जिसे लेकर बहस होने लगी । बहस इस बात को लेकर किआखिर कफील खान जैसे शख्स को कैसे सपा प्रमुख टिकट देने क्यों दिया। जिसके ऊपर 60 बच्चों की मौत के  आरोप लगे हुए हैं।  इसी बीच उनके खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। बता दें कि एंबुलेंस के ड्राइवर प्रकाश पटेल ने उन पर एक केस दर्ज करवाया है।

 Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
 
और भी हैं खबरें ... 


लखनऊ। दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।  

खबर है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। Click here 👉detail news