योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकार को क्यूं हड़काया ! उसका क्या था सवाल ? पढ़ें पूरी खबर

योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकार को क्यूं हड़काया ! उसका क्या था सवाल ? पढ़ें पूरी खबर

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव से सवाल पर पत्रकार को हड़काते हुए बोले कि चुप हो जाए| वरना आगे प्रश्न पूछने पर ठीक नहीं रहेगा | 

योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकार को क्यूं हड़काया ! Photo- PNP

नयी दिल्ली। तेल की बढ़ती कीमतों के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव से सवाल हुआ तो वह उस पर बुरी तरह झल्ला गए। पत्रकार को हड़काते हुए बोले कि वह चुप हो जाए। वरना आगे प्रश्न पूछने पर उसके लिए ठीक नहीं रहेगा। 

दरअसल, पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा को पत्रकार ने उनका एक पुराना बयान याद दिलाते हुए सवाल दाग दिया था, जिस पर वह अपना आपा खो बैठे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पत्रकार पर बिफरते दिख रहे हैं। क्लिप में बाबा रामदेव कहते दिखे, “सब लोग थोड़ी ज्यादा मेहनत करें। महंगाई के बीच सरकार कहती है कि हमारा तेल का दाम कम होगा तो फिर टैक्स नहीं मिलेगा, देश कैसे चलाएंगे, सेना को तनख्वाह कैसे देंगे, सड़क और एयरपोर्ट कैसे बनाएंगे और? तो दोनों ही पक्ष हैं। महंगाई कम होनी चाहिए। 

महंगाई ज्यादा है, तो मेहनत ज्यादा करो।”योग गुरु ने आगे दावा किया- मैं संन्यासी होकर सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक काम करता हूं। मेरे कौन से छोरी-छोरे भूखे मर रहे हैं…तो ऐसे लोग कमाई करते हैं। आगे एक पत्रकार की ओर से यह पूछे जाने पर कि आपने तो यह कहा था कि “लोगों को कौन सी सरकार चाहिए? 40 रुपए पेट्रोल वाली सरकार, 300 रुपए…।” इसी बीच, रामदेव ने उसकी बात को काटते हुए बोले- तेरे प्रश्न बहुत हो गए। हालांकि, पत्रकार ने याद दिलाते हुए जोर दिया कि आपने ही तो कहा था। 

बाबा जी कहा था कि नहीं कहा था? रामदेव इस पर तल्ख तेवर के साथ बोले- मैंने कहा था…पूंछ फाड़ेगा मेरी? फालतू की बातें हैं…। योग गुरु के इतना कहते ही वहां आसपास बैठे लोग हंसने लगे। आगे पत्रकार ने फिर वहीं सवाल दागा, जिस पर रामदेव ने कहा- आमदी से ऐसे प्रश्न मत पूछो। मैं तेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ठेकेदार हूं। जब कह दिया तो सभ्य बनना सीखो। मैं तब बाइट दी थी और अब नहीं देता…कर ले क्या करेगा? चुप हो जा…अब आगे से पूछेगा (सवाल) तो ठीक नहीं होगा। बात बोल दी न। इतनी अधिक उद्दंडता नहीं करनी चाहिए। तू किसी सभ्य मां-बाप की औलाद है।

 “महंगाई भी झेल लेंगे”: करनाल (हरियाणा) में एक कार्यक्रम के दौरान भी उनसे पूछा गया था, “कांग्रेस के समय आपने कहा था भाजपा लाओ, पेट्रोल नहीं बढ़ेगा?” बाबा ने जवाब दिया- अब सरकार और देश चलाने के लिए उनको टैक्स भी लेना पड़ रहा है। महंगाई है तो लोगों को कुछ कमाई बढ़ानी होगी। मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी। मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। दूसरे लोग भी मेहतन करेंगे तो कमाई होगी। महंगाई भी झेल लेंगे। देश की तरक्की होगी। 

रामदेव की हालिया टिप्पणी और पत्रकार पर गुस्से वाला रवैया ऐसे वक्त पर देखने को मिला है जब देश में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। गुरुवार (31 मार्च, 2022) को पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे का इजाफा हुआ, जबकि बीते 10 दिनों के भीतर यह नौवां इजाफा है, जिसके तहत कुल 6.40 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढ़ गए हैं।  Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

 और भी हैं खबरें .


लखनऊ। दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।  

खबर है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। Click here 👉detail news