मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम के बच्चों ने बनाई रंगोली

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम के बच्चों ने बनाई रंगोली

प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आकर्षक रंगोली बनाकर गांव में जागरूकता फैलाने का सराहनीय कदम उठाया |

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

चन्दौली। नियामताबाद प्रखंड अंतर्गत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आकर्षक रंगोली बनाकर गांव में जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया गया।
 
रंगोली निर्माण में शिक्षिका नीलम तिवारी के मार्गदर्शन में सृष्टि, सरोज, नीतू, राधिका, ईशु, खुशी, रोशनी, रेशमा, राधिका, सुहानी, शिवानी, कविता, खुशबू, अंजू, अर्चना, पूजा, सुमित्रा आदि बालिकाओं ने प्रतिभाग किया |


 वहीं बालकों में राहुल, शिव,  मिट्ठे लाल ने शंकर भोलेनाथ की रंगोली बनाई। रंगोली को ग्रामीणों ने काफी सराहनीय बताया और आगामी 7 मार्च को वोटिंग के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया| 

Purvanchal News Prin की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.